बागेश्वर धाम की संक्षिप्त जानकारी।कहां,क्या,कैसे ? Bageshwar Dham #Bageshwardham #बागेश्वरधाम #vinodjivlogs
🚩 जय महावीर 🚩
🚩बालाजी महाराज की जय🚩
आप सभी परम स्नेही बंधुओं को सादर प्रणाम 🙏
प्रभु महावीर की कृपा से श्री बागेश्वर धाम के बारे में संक्षिप्त वर्णन प्रेरणा..
बागेश्वर धाम कहां स्थित है-
बागेश्वर धाम
ग्राम- गढा
पोस्ट- गंज
जिला- छतरपुर
मध्य प्रदेश में स्थित है ।
बागेश्वर धाम की महिमा-
ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम''जो प्रभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है बागेश्वर धाम, जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं। यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं आपकी समस्या और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, जिसे दुनिया बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है, के माध्यम से समाधान करवाते हैं।
श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त एवं संन्यासी बाबा के कृपा पात्र और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से होने वाली कथा का मुख्य उद्देश्य है, दुनियाभर में सनातन परंपरा का प्रचार-प्रसार करना।
दोस्तों प्रयास पसंद आए अथवा अन्य रोचक/ज्ञानवर्धक विषय हेतु हमसे अवश्य जुड़ें 🙏💐🙏
Vinod ji Vlogs 👇
Youtube,Facebook, Instagram, Twitter, PublicApp,blogger
आपके सहयोग व प्यार का सदैव आकांक्षी
आपका अपना
विनोद कुमार
जय महावीर 🙏
Comments
Post a Comment